4th Mar. 2020
Phanishwar Nath 'Renu' (Indian Writer)
Famous writer Phanishwar Nath 'Renu' was born on 4th March 1921 in Bihar.
He actively participated in Jai Prakash Narain's call for 'Total Freedom' against Indira Gandhi regime.
He became one of the most influential Hindi Writers when he wrote his best novel 'Maila Anchal' (The Soiled Border). He is referred as Independent India's Munshi Premchand.
Note:- The Great Literary Brain 'Renu' died on 11th April 1977. A very successful feature film on his story 'Teesri Kasam' (The Third Vow) was made in Bollywood.
फणीश्वर नाथ 'रेणु' (भारतीय साहित्कार)
फणीश्वर नाथ 'रेणु' प्रख्यात हिन्दी के साहित्यकार रेणु का जन्म 4 मार्च 1921 को बिहार राज्य में हुआ था। विधार्थी जीवन से ही सामाजिक और राजनेतिक विषयों पर अपनी राय उन्होंने बड़ी प्रबलता से रखी।
जय प्रकाश नारायण के 'संम्पूर्ण क्रान्ती' आवाहन के साथ अहम भूमिका निभाई। अपनी बेहतरीन लेखन कला से वे बहुत लोकप्रिय हुए ।
उनको सबसे ज्यादा ख्याति उनके उपन्यास 'मैला आँचल' से मिली और वे लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए। इस के बाद रेणु की तुलना मुंशी प्रेमचंद से होने लगी। यहा तक की उन्हें स्वतंत्र भारत का प्रेमचंद कहा जाने लगा।
नोट:- उनकी लिखी कहानी तीसरी कसम पर एक फिल्म भी बनाई गई। महान कथाकार रेणु का निधन 11 अप्रैल 1977 को हो गया था।
No comments:
Post a Comment