15th Feb. 2020
Mirza Asadullah Baig Khan 'Mirza Ghalib'
हर एक बात पे कहते हो तुम की तू क्या है,
तुम्ही कहो कि ये अंदाज-ए-गुफ्तुगू क्या है।
Mirza Asadullah Baig Khan 'Mirza Ghalib' world famous Urdu and Persian poet died on 15th February 1869, during Mughal Empire and British rule, he was regarded as one of the greatest poets.
Mirza Ghalib was born in Agra (Uttar Pradesh) on 27th December 1797. His family had migrated to India from middle east in 18th century.
Mirza Ghalib was a literary genius. He taught poetry to another legendary poet, the last Mughal Emperor Bahadur Shah Zafar.
Mirza Ghalib
मिर्ज़ा असुदल्ला बेग खान 'मिर्ज़ा ग़ालिब'
मिर्ज़ा असुदल्ला बेग खान 'मिर्ज़ा ग़ालिब' विश्व प्रसिद्ध उर्दू, फ़ारसी शायर (कवि) का 5 फरवरी 1869 को देहांत हो गया था। मुग़ल साम्राज्य और ब्रिटिश इंडिया के काल के दौरान ग़ालिब अपनी शायरी के लिए बहुत मशहूर हुए। उन्हें आज भी महानतम शायरों में गिना जाता है।
27 दिसम्बर 1797 को ग़ालिब का जन्म आगरा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उनका परिवार मध्य पूर्व से भारत आया था। मिर्ज़ा ग़ालिब ने तब के दूसरे प्रतिभावान शायर मुग़ल साम्राज्य के आखरी शहंशाह बहादुर शाह जफ़र को शायरी के कई नए पहलू सिखाए थे।
One if my best poets...thanks for sharing
ReplyDelete