02nd Feb. 2020
Historical Day For South Africa
The President of South Africa F.W.De Klerk announced the transition of power from Apartheid to Democracy on 2nd Feb in year 1990.
He had also announced release of Nelson Mandela & other Anti Apartheid Organisations.
What was Apartheid?
Apartheid was imposed by Whites in year 1948.
Many fought against the discriminatory regime. But the most notable revolutionary, who struggled for the end to Apartheid was Nelson Mandela.
Nelson Mandela was jailed for 27 years, from 1962 till his release on 11th February 1990.
After the end of Apartheid, Nelson Mandela was sworn as the first Black President of South Africa on 10th of May 1994.
46 years of discrimination, suppression of Blacks finally came to an end.
Nelson Mandela
दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक दिन
2 फरवरी 1990 को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एफ.डबल्यू.डी.कलर्क ने रंगभेद को समाप्त करने और संवैधानिक लोकतंत्र को फिर स्थापित करने की घोषणा की थी ।
नेल्सन मंडेला और बाकी सारे राजनैतिक केदियों को छोड़ने की भी घोषण की गई ।
फैसला लिया गया की अफ्रीका राष्ट्रीय कांग्रेस तथा अन्य रंगभेद के खिलाफ लड़ रहे संगठनो से प्रतिबंध हटा लिया जायेगा ।
रंगभेद क्या था ?
गौरे लोगों ने 1948 में अपना दबदबा दक्षिण अफ्रीका में कायम रखने के लिए जिस दमनकारी नीति को लागू किया उसे रंगभेद के नाम से जाना गया ।
रंगभेद के खिलाफ काफी संधर्ष किया गया, उनमें महान सैनानी नेल्सन मंडेला का नाम सबसे प्रमुख है ।
नेल्सन मंडेला 27 साल जेल में रहे, 1962 में उन्हें गौरी सरकार ने जेल में डाल दिया था, 11 फरवरी 1990 को स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे मंडेला को रिहा किया गया ।
रंगभेद समाप्त होने के बाद 11 मई 1994 को नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने और 1999 तक इस पद पर रहे ।
46 साल जो उत्पीड़न, भेदभाव, दमन अश्वेत लोगों पर हुआ, उसका हमेशा के लिए अंत हो गया ।
No comments:
Post a Comment